विज्ञानिक यंत्र व उपकरण, ऊर्जा को परिवर्तन करने वाले यंत्र, प्रमुख चिकित्सीय उपकरण एवं विधियाँ

विज्ञानिक यंत्र व उपकरण

ऑडियोमीटर –  इस यंत्र द्वारा ध्वनि की तीव्रता का मापन होता है।

एनिमोमीटर – इसके द्वारा वायु की गति का मापन किया जाता है।

आमीटर –  विद्युत धारा को मापा जाता है।

बैरोमीटर – वायुमण्डलीय दाब को मापने का यन्त्र है।

क्रोनोमीटर – जलयानों में सही समय का पता लगाता है।

क्रेस्कोग्राफ  – पौधें की वृद्धि मापने का यन्त्र है।

फैदोमीटर – समुद्र की गहराई का मापक यंत्र।

गाइगर मूलर काउण्टर -किसी रेडियोऐक्टिव स्रोत से निकलने वाले विकिरण ( Radiation ) की गणना की जाती है।

हाइड्रोमीटर – द्रवों का आपेक्षिक घनत्व ज्ञात करने का यन्त्र है।

हाइग्रोमीटर – वायुमण्डल की आर्द्रता को मापने वाला यन्त्र है।

लैक्टोमीटर  –  दूध की शुद्धता का मापन किया जाता है।

मैनोमीटर –  इससे गैसों का दाब ज्ञात किया जाता है।

पेरिस्कोप – मुख्यतः पनडुब्बी में प्रयुक्त होता है। इसकी सहायता से समुद्र की सतह का आकलन किया जाता है।

पायरोमीटर –  उच्च ताप का मापन करता है।

रेनगेज – वर्षा मापक यन्त्र है।

सिस्मोग्राफ/सिस्मोमीटर – भूकम्प की तीव्रता मापन हेतु प्रयुक्त।

स्फग्मोमैनोमीटर  – रक्त दाब का मापन किया जाता है।

सोनार-  समुद्र के अन्दर छिपे पदार्थों का पता लगाया जाता है।

ट्रांसफार्मर –  वोल्टेज को कम या अधिक किया जाता है।

 

ऊर्जा को परिवर्तन करने वाले यंत्र

विद्युत सेल – रासायनिक ऊर्जा से विधुत ऊर्जा

फोटो इलेक्ट्रिक सेल – प्रकाश ऊर्जा से विधुत ऊर्जा

डायनेमों – यान्त्रिक ऊर्जा से विधुत ऊर्जा

माइक्रोपफोन – ध्वनि ऊर्जा से विधुत ऊर्जा

मोटर – विधुत ऊर्जा से यान्त्रिक ऊर्जा

सितार – यान्त्रिक ऊर्जा से ध्वनि ऊर्जा

इंजन – ऊष्मा से यान्त्रिक ऊर्जा

लाउड स्पीकर – विधुत ऊर्जा से ध्वनि ऊर्जा

 

प्रमुख चिकित्सीय उपकरण एवं विधियाँ

पेसमेकर – इस उपकरण द्वारा हृदय में नियमित रूप से स्पन्दन तथा धमनियों में रक्त प्रवाहित होता है। इलेक्ट्रोकार्डियोग्राफ (ECG) – हृदय सम्बन्धी बीमारियों का पता लगाया जाता है।

इलेक्ट्रोऐन्सि पैफलोग्राफ (EEG) – मस्तिष्क सम्बन्धी बीमारियों का निरूपण होता है।

ऑटो एनालाइजर – ग्लूकोज, यूरिया, कोलेस्ट्रॉल इत्यादि की जाँच की जाती है।

सी॰ टी॰ स्कैन – इसके द्वारा सम्पूर्ण शरीर के किसी भाग में असामान्यता का पता लगाया जाता है।

बायोप्सी — कैंसर की जाँच करने की विधि। एलिसा टेस्ट – एड्स परीक्षण के लिए।

ऑटोप्सी – मृतक शरीर की जाँच या पोस्टमार्टम को कहते हैं।

टूबेक्टॉमी – स्त्री की नसबन्दी को कहते हैं।

वैसेक्टोमी – पुरुष की नसबन्दी को कहते हैं।