Published on 19 August 2025 by CareerDec
यदि आप भी राजस्थान के चतुर्थ श्रेणी भर्ती परीक्षा 2025 की तैयारी में जुटे हुए है, तो आप ये निर्धारित कर ले कि आप की अंतिम दिनों की रणनीति क्या होनी चाहिए। जैसा की राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा Fourth Grade Exam 2025 की परीक्षा तिथि 18 से 21 सितंबर घोषित की है, ऐसे में आप अभ्यर्थियों के पास केवल एक माह शेष बचा है। किसी भी सफल अभ्यर्थी की सफलता के पीछे उसके अंतिम दिनों की तैयारी बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है।
अगले महीने, राजस्थान में चतुर्थ श्रेणी भर्ती परीक्षा 53,749 पोस्ट के लिए कराई जाएगी और अनेक छात्र छात्राओं के सरकारी नौकरी का सपना इस परीक्षा को उत्तीर्ण करके साकार हो सकता है। इसके लिए हम आपको अंतिम एक महीने किस तरीके से पढ़ी हुई चीजों का रिवीजन करना है और नई चीजों को याद करना है, बताएंगे।
अपनी चतुर्थ श्रेणी की परीक्षा की तैयारी को ओर सुदृढ़ बनाने के लिए सबसे महत्वपूर्ण होगा कि आप एक ऐसा टाइम टेबल बनायें जिसको आप अनुसरण भी कर सके। इसके लिए आपको अपनी आवश्यकताओं और उपलब्ध समय के अनुसार एक योजना बनानी होगी। अपनी विषयवार पढ़ाई और अन्य गतिविधियों के लिए एक निश्चित समय निर्धारित कर लेंवे। उस विषय के लिए अधिक समय दे जिसमें आप अपने आप को कमजोर महसूस करते है।
आपको यह भी समझना होगा कि राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा चतुर्थ श्रेणी के पेपर में कैसे प्रश्न पूछे जाते है। इसके लिए आपको गत वर्षों में पूछे गए प्रश्न और हाल ही के दिनों में बोर्ड द्वारा आयोजित विभिन्न परीक्षाओं में आए हुए प्रश्नों को देखना होगा। किसी भी विषय की पढ़ाई करने या उसके रिवीजन करने के दौरान यह सुनिश्चित अवश्य कर लेवें की आप जो पढ़ रहे है वो चतुर्थ श्रेणी भर्ती परीक्षा सिलेबस 2025 में मौजूद है या नहीं।
सिलेबस में राजस्थान सामान्य ज्ञान का विषय दिया हुआ है जिसमें राजस्थान का इतिहास, कला एवं संस्कृति, भूगोल, अर्थव्यवस्था एवं राजव्यवस्था शामिल है। लगभग 50 प्रश्न राजस्थान सामान्य ज्ञान विषय से पूछे जायेंगे और आपके सफलता को यही विषय सुनिश्चित करेगा। इसके लिए आप अरिहंत की राजस्थान सामान्य ज्ञान पुस्तक का अध्ययन कर सकते है, जिसमें सम्पूर्ण राजस्थान जीके को क्विक रिविजन नोट्स के तौर पर प्रस्तुत किया गया है। इसी बुक में आपको 2025 तक के लेटेस्ट गत वर्ष में आए हुए प्रश्न भी देखने को मिल जाएंगे।
रिविजन के कई तरीके होते हैं लेकिन आप एक चीज़ हमेशा याद रखें कि आपका दिमाग समझने वाले विषयों की तुलना में रटने वाली चीजों को जल्दी भूल जाएगा। राजस्थान सामान्य ज्ञान ही एक ऐसी विषय होगी जिसमें सब कुछ पढ़ने के बाद भी बिना रिवीजन आत्म विश्वास नहीं होगा। ऐसा इसलिए है क्योंकि इसमें रटने के लिए आपके पास बहुत फैक्ट्स होते हैं जिन्हें आप अपने मोबाईल में रिकॉर्ड करके और घूमते फिरते हुए भी बार-बार सुन सकते हो।
आप परीक्षा में बैठने से पहले अपने समयानुसार कम से कम 10 प्रैक्टिस पेपर लगाकर जाएं। इससे एक तीर से दो निशाने लगते हैं यानि की दोहरा लाभ होता है – एक तो आपको परीक्षा में विभिन्न विषयों के प्रश्न हल करने की आदत बन जाती है और दूसरा आपको परीक्षा के लिए नए-नए प्रश्न भी देखने को मिलते हैं। हो सकता है कि आपके प्रैक्टिस सेट में आया हुआ कोई प्रश्न ही आपके पेपर में आ जाए। प्रैक्टिस पेपर करने से आत्म विश्वास में भी बढ़ोतरी होती है।